विज्ञापन

हांसी में नगर परिषद कर्मचारियों पर हुआ जानलेवा हमला, कई कर्मचारी घायल

इस हमले में नगर परिषद के कई कर्मचारी घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर हांसी के नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेश चौहान पहुंचे व घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

- विज्ञापन -

हांसी: जिले में आज नगर परिषद के कर्मचारियों के ऊपर एक गऊ पकड़ने को लेकर हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में नगर परिषद के कई कर्मचारी घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर हांसी के नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेश चौहान पहुंचे व घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

बता दे, न्यू सुभाष नगर में आज आवारा पशुओं को पकड़ने को लेकर नगर परिषद द्वारा मुहिम चलाई गई थी जिसके तहत नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा न्यू सुभाष नगर में एक सानी काटने की टाल के सामने कुछ लोगों ने आवारा पास पकड़ने को लेकर विरोध किया और नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी, मौके पर पुलिस पहुंचने के बाद आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद इस टाल को नगर परिषद ने सील कर दिया।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेश चौहान ने बताया कि हमारे कर्मचारियों पर इन टालो के मालिकों ने हमला करवाया है। हमारे कर्मचारी आज आवारा पशुओं को पकड़ कर गौ शाला छोड़ने के लिए आये थे। जो नगर परिषद के आदेश पर हो रहा था। जिसके बाद इन पशुओं के मालिक और टाल चलाने वालों ने उन पर हमला कर दिया।

जिसमें अंकित नाम का कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने कहा कि टाल के नाम पर लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले दुकानदारों की दुकान सील कर दी गई है। और जिन्होंने भी कर्मचारियों पर हमला किया है उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News