विज्ञापन

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जनसंगठनों का प्रदर्शन

फतेहाबाद अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित विभिन्न जनसंगठनों द्वारा बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया गया।

फतेहाबाद: फतेहाबाद अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित विभिन्न जनसंगठनों द्वारा बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजली देने के लिए जनसंगठनों द्वारा नगरपरिषद कार्यालय फतेहाबाद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एटक के राज्य अध्यक्ष विक्रम ढिंगसरा ने की व संचालन मई दिवस आयोजक समिति फतेहाबाद के संयोजक बेगराज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सबसे पहले मई दिवस के शहीद अल्बर्ट पार्सन्स, अगस्त स्पाईस, जार्ज ऐंजल, एडाल्फ फिशर को श्रद्धांजलि दी गई। जनसंगठनों के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन शहीदों की कुर्बानियों से पूरी दुनिया में 8 घंटे का काम, 8 आराम और 8 घंटे परिवार के साथ व मनोरंजन के तय हुए थे। उन्होंने कहा कि आज देश की मोदी सरकार मजदूरों के बलिदान को कुचलते हुए उनके अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है। मजदूरों को मिले 8 घंटे के अधिकारी का समाप्त कर इसे 12 घंटे करने का प्रयास किया जा रहा है जोकि मजदूरों को बंधुआ बनाने की सरकार की साजिश है।

एटक के राज्य अध्यक्ष विक्रम ढिंगसरा व बेगराज ने कहा कि सम्मानजनक जिंदगी जीने की लड़ाई के लिए बड़े सांझा संघर्ष की तैयारी का संकल्प लेने का समय है। आईसीटीयु से राजेश चौबारा व सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान भूप सिंह भड़ोलांवाली ने कहा कि सभी सरकारी महकमों में स्थाई रोजगार दिया जाए। कच्च रोजगार देकर सरकार युवाओं का शोषण कर रही है। सभी के लिए शिक्षा मुफ्त हो। लेबर कोड रद्द किये जाये तथा श्रम कानूनों को बहाल किया जाए। देश के संसाधनों का सरकारीकरण किया जाए।

खेत मजदूर यूनियन से रामकुमार बहबलपुरिया व हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरजीत दुसाद ने कहा कि सभी महकमों की निजीकरण बंद हो। निर्माण मजदूरों की यूनियनों के अधिकार बहाल किया जाये तथा बेमानी शर्तो से रद्द किए लाभ फार्मो को बहाल करके मजदूरों को लाभ दिया जाए। मनरेगा कानून को सख्ती से लागू करके इसे खेती से जोड़ा जाए। देहाती मजदूर सभा के राज्य अध्यक्ष सत्यवान सिंह व इंटक से नरेश भुक्कल ने भी मई दिवस के शहीदों को श्रद्धांजली दी।

कार्यक्रम में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, अभिव्यक्ति पर हो रहे हमलों पर रोक लगाने, जाति धर्म पर बांटना बंद करने, अल्प संख्यकों पर हमलो को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर भाजपा को वोट से चोट देने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मिड डे मील यूनियन से गगनदीप कौर, कर्मचारी नेता रघुनाथ मैहता, हरिकृष्ण कम्बोज, रमेश तुषामड़, जगतपाल गोरखपुरिया, सुभाष जुगनू, , वजीर चंद एटक, कामरेड नत्थूराम आदि ने भी सम्बोधित किया।

Latest News