सिरसा: सिरसा में कई दिनों से सरसों की खरीद न होने पर किसानों ने आज मार्केट कमेटी के गेट पर लगाया धरना।सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक का धरना लगाया गया है।किसानों की मांग है कि जल्दी से जल्दी सरसों की खरीद शुरू करें।किसानों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को लेकर कहा कि वे खुद ऐसी के कमरे में बैठते हैं वह किसानों का दर्द क्या जाने किसानों ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप की जैसे भी कोई कॉल आती है उसी अनुसार अगली नीति तैयार की जाएगी।जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को लेकर कहा कि जिस तरह किसानों ने सरकार को झुकाया था इसी तरह पहलवानों के धरने को की जीत होगी।