झज्जर में महसूस किए गए भूकंप के झटकें, मची अफरा-तफरी

झज्जर में शुंक्रवार को cके हलके झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4 प्वाइंट 2 मापी गई है। हांलाकि हलके तौर पर आए इस भूकंप से कोई नुकसान होने की बात तो सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर रहा जब.

झज्जर में शुंक्रवार को cके हलके झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4 प्वाइंट 2 मापी गई है। हांलाकि हलके तौर पर आए इस भूकंप से कोई नुकसान होने की बात तो सामने नहीं आई है। लेकिन इतना जरूर रहा जब भुकम्प आया तो लोग अपने घरों व दुकानों को छोडक़र बाहर जरूर आ गए।

भुकम्प आने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। भुकम्प आने के दौरान घरों में लगे बिजली के उपकरण हिलते हुए दिखाई दिए। लोगों का कहना था कि वह काम कर रहे थे उसी दौरान उन्हेें सब कुछ हिलता दिखाई दिया। तब वह समझ गए कि यह भुकम्प के ही झटकें है। वह महसूस होते ही वह अपने घर व दुकान से बाहर आ गए। भुकम्प का केन्द्र झज्जर जिले के सब-डिवीजन बेरी का गांव शेरिया बताया जाता है।

- विज्ञापन -

Latest News