किसानों ने बीमा क्लेम को लेकर 26 जनवरी तक का दिया अल्टीमेटम

हिसार:जिला लघुसचिवालय में पगड़ी संभाल जट्टा युनियन के बैनर तले जिले के किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर पहुंचे। किसानों ने लंबित पड़े बीमा क्लेम की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जिला प्रशासन से बैठक की है। किसानों के लंबित पड़े बीमा क्लेम और अन्य मांगों को 31 दिसंबर तक पूरा.

हिसार:जिला लघुसचिवालय में पगड़ी संभाल जट्टा युनियन के बैनर तले जिले के किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर पहुंचे। किसानों ने लंबित पड़े बीमा क्लेम की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने जिला प्रशासन से बैठक की है। किसानों के लंबित पड़े बीमा क्लेम और अन्य मांगों को 31 दिसंबर तक पूरा करने का आश्वासन दिया। वही किसान नेता संदीप सिवाच ने बताया कि जिला प्रशासन को 26 जनवरी तक का समय दिया गया। अगर मांगे पूरी नही होती तो फिर से लघुसचिवालय में पक्का मोर्चा लगाया जा जाएगा।

किसानों ने बताया कि 26 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी नही होती तो लघुसचिवालय में किसान सैकड़ो की सख्या में किसान आएंगे। वही तिरंगा फहराया जाएगा और आंदोलन की नई रूप रेखा तय की जाएगी।सतीश बेनीवाल ने बताया कि किसानों का वर्ष 2022 का करीब 150 करोड़ मुआवजा पेंडिग है। जो अभीतक किसानों को नही मिला है। 72 गांव में एक रूपए का बीमा क्लेम का नही आया है। वही सरकार द्वारा काटा गया कपास का प्रीमियम वापिस किसानों के खाते में डाला जा रहा है। अब किसानों की इस साल कपास की फसल खराब हुई है। उसका मुआवजा कैसे मिलेगा। इन मुद्दों पर जिला प्रशासन से बातचीत की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News