नूंह जिले के गुलालता गांव में मामूली कहासुनी को लेकर परिवार के साथ मारपीट, 15 पर केस दर्ज

नूंह: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शिकायतकर्ता एजाज पुत्र अकबर निवासी गुलालता ने बताया कि मैं सेटरिंग का काम करता हूं। गांव में मैंने एक जगह पर सेटरिंग का कार्य किया था। इस दौरान रास्ते में एक दो सेट्रिंग के तख्ते गिर गए जबकि पूरा रास्ता साफ पड़ा हुआ था आर काफी चौड़ा.

नूंह: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शिकायतकर्ता एजाज पुत्र अकबर निवासी गुलालता ने बताया कि मैं सेटरिंग का काम करता हूं। गांव में मैंने एक जगह पर सेटरिंग का कार्य किया था। इस दौरान रास्ते में एक दो सेट्रिंग के तख्ते गिर गए जबकि पूरा रास्ता साफ पड़ा हुआ था आर काफी चौड़ा था। इसी दौरान वहां पर नजाकत नाम का युवक आ गया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा और मेरे साथ हाथापाई की और देख लेने की बात कह कर वहां से चला गया। कुछ देर बाद हमसवरा होकर उन्होंने अपने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ मेरे घर पर हमला कर दिया जहां पर मुझे मेरे भाई मेरी बहन व अन्य परिवार के साथ जमकर मार पिटाई की जिससे मेरी बहन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है ।

मेरे भाई के भाई कई जगह पर गंभीर चोट आई हैं व अन्य परिवार के सदस्यों के भी हलकी फुल्की चोट आई है। उसके बाद हमने इलाज के लिए अपने भाई बहन को नलहड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया । उसके बाद मेने पुनहाना थाने में शिकायत दी शिकायत का आधार पर पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और ना ही पुलिस गांव में तफसीस के लिए आई है। उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे ताकि हमें इंसाफ मिल सके। वही इस मामले को लेकर पुन्हाना थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है छानबीन की जा रही है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News