विज्ञापन

झींगा पालन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

इस बारे में जानकारी देते हुए झींगा पालन के मालिक सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव बड़वा में उनकी पत्नी सीमा के नाम 5 एकड़ में झींगा पालन बना हुआ है।

सिवानी : खंड के गांव बड़वा में चल रहे एक झींगा पालन में लगी आग के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। यह झींगा पालन 5 एकड़ में बना हुआ था जिसमें अचानक आग लग गई जिस कारण लाखों रुपए का सामान राख हो गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए झींगा पालन के मालिक सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव बड़वा में उनकी पत्नी सीमा के नाम 5 एकड़ में झींगा पालन बना हुआ है जो की अब मौसम के चलते बंद किया हुआ था लेकिन रविवार शाम को झींगा पालन में आग लगने की सूचना उनके पड़ोसी सुभाष तंवर ने दी।

उन्होंने बताया कि सुभाष ने उनको फोन करके बताया कि उनके झींगा पालन में आग लगी हुई है जिसके बाद में मौके पर पहुंचा और देखा तो झींगा पालन में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि इस आगजनि की घटना में ट्यूबल के पाइप ,एक ट्यूबवेल पूरी तरह जल गया, वहीं काफी मात्र में बिजली के तार , बांस के डंडे तथा तिरपाल भी जल गए।

उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है की किस कारण से यह आग लगी है। उन्होंने बताया कि आगजनी मामले की जानकारी पुलिस थाना में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Latest News