मामूली कहासुनी के दौरान झज्जर में हुई फायरिंग,युवक के सिर पर आयी गहरी चोट

झज्जर: जिले में दिनदिहाड़े मामूली विवाद के चलते एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,लेकिन आरोपी युवक ने फायरिंग के दौरान ही पिस्टल का बट एक युवक के सिर पर दे मारा। इस घटना के युवक के सिर पर गहरी चोट आई है।

उसे उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार झज्जर के बेरी गेट का रहने वाला हितेन्द्र नामक युवक शहर में पानी सप्लाई करने का काम करता है। रोजमर्रा की तरह उसने शुक्रवार को सुबह पानी की सप्लाई शुरू की थी।

इसी बीच वह शहर के अम्बेड़कर चौक पर स्थित एक पैट्रोल पम्प पर अपनी गाड़ी में तेल डलवाने गया था। उसी दौरान राजेश नामक एक कार चालक वहां पर गाड़ी लेकर आया। गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी विवाद में राजेश अपनी गाड़ी से पिस्टल निकाल लाया और उसने पर पर दो राऊंड फायर किए। बाद में उसने पिस्टल का बट हितेन्द्र के सिर पर दे मारा।

सिर पर जोर से मारे गए बट से हितेन्द्र बुरी तरह से जख्मी हो गया। वारदात के बाद आरोपी राजेश वहां से भाग गया। घायल हितेन्द्र को उसी समय उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार मुहैया कराए जाने के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। इस मामले में अभी पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News