गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के शिक्षक धरने पर, कंपकपाती ठंड के बीच जारी है Strike

  हिसार: जिले के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में कंपकपाती ठंड के बावजूद छठे दिन भी जारी रखा। धरने पर बैठे शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं गुटबाजी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि, विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के.

 

हिसार: जिले के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में कंपकपाती ठंड के बावजूद छठे दिन भी जारी रखा। धरने पर बैठे शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार एवं गुटबाजी के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें कि, विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद गोयल ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में अनियमिताएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जहां एक तरफ अपने लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त कर रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।

वे कई तरह के लालच देकर शिक्षकों को विश्वविद्यालय के अपने गुट के साथ रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चहेतों के कार्य किए जा रहे है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग है कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में माहौल को दुरुस्त किया जाए और कुलपति से मांग है कि इस माहौल में सुधारा जाए।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News