गुरुग्राम: साइबर सिटी में आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शुशांत लोक के ए ब्लाक में स्कूल के साथ वाइन शाप खोले जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल एक्साइज विभाग ने नई शराब नीति के तहत शराब ठेकों और अहातों की नीलामी की है। जिसके चलते एक वाइन शाप शुशांत लोक के ए ब्लाक में सिथित स्कूल की दीवार के साथ खोली गई है।
स्कूल के साथ शराब का ठेका खोले जाने का विरोध पिछले कई दिनों से छात्र कर रहे है। मामला ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में पहुचा। जहां सुशांत लोक निवासियों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को इससे अवगत करवाया।वही इस मामले में ग्रीवेंस कमेटी के चेयरमैन कृषि मंत्री जेपी दलाल की माने तो आज के बैठक में 18 शिकायतों पर सुनवाई की गई और सभी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।