Gurugram Pollution level : दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर में तब्दील होता जा रहा है। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जहां दिल्ली के कई इलाको में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया है तो वहीं साइबर सिटी गुरुग्राम में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 को भी पार कर गया है। गुरुग्राम में कई ऐसे इलाके है जहाँ एयर क्वालिटी इंडेक्स 380 दर्ज किया गया है। जिसके बाद गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।
वहीं, एक्सपर्ट्स की माने तो दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के कई कारण है। जिसमें इंडस्ट्रियल वेस्ट, गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ और डस्ट पार्टिकल्स जैसे कर्ण शामिल है।जिस वजह से प्रदूषण कर स्तर बढ़ रहा है। वही इस दौरान लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह जब भी घर से बाहर निकले तो मांस का इस्तेमाल करें तो वहीं बुजुर्ग और बच्चों का खास तौर पर ध्यान रखें क्योंकि प्रदूषण का बढ़ता स्तर हानिकारक साबित हो सकता है।