विज्ञापन

गुरुग्राम का अनमोल बाय रोड जायेगा इंडिया टू ऑस्ट्रेलिया, देखिए कैसे करेगा पूरा सफर तय

गुरुग्राम : हर एक व्यक्ति का अपना एक लक्ष्य रहता है वैसे ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रहने वाले अनमोल जैसवाल का भी अपना एक अलग ही लक्ष्य है।अनमोल जैसवाल रोड के मार्फत पूरी दुनिया को घूमना चाहते है और पूरी दुनिया की संस्कृति को विडियो के जरिए भारत के लोगो तक पहुंचाना चाहते.

- विज्ञापन -

गुरुग्राम : हर एक व्यक्ति का अपना एक लक्ष्य रहता है वैसे ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम के रहने वाले अनमोल जैसवाल का भी अपना एक अलग ही लक्ष्य है।अनमोल जैसवाल रोड के मार्फत पूरी दुनिया को घूमना चाहते है और पूरी दुनिया की संस्कृति को विडियो के जरिए भारत के लोगो तक पहुंचाना चाहते है।ऐसे में अब अनमोल गुरुग्राम से ऑस्ट्रेलिया का सफर तय करने वाले है।

वही अनमोल अपनी पूरी यात्रा स्कॉर्पियो गाड़ी से करेंगे और अपने एक अन्य साथी के साथ वह गुरुग्राम से 22 नवंबर को रवाना होंगे।अनमोल का यह सफर 25 हजार किलोमीटर का होने वाला है जिसमे सिंगापुर तक का सफर ही 20 हजार किलोमीटर है और बाकी ऑस्ट्रेलिया का अलग से रहने वाला है।अनमोल को इस सफर को तय करने में 4 से 5 महीने का समय लगेगा जिसमे 11 देशों का सफर तय कर के वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे।अनमोल हाल ही में इंडिया टू लंडन का सफर भी बाय रोड तय कर चुके है जिसमे उन्होंने 30 देशों के साथ 21 हजार किलोमीटर का सफर तय किया।अनमोल की माने तो तब भी उन्होंने दूसरे देशों की संस्कृति को विडियो के जरिए भारत के सामने रखा था।

अनमोल की माने तो इंडिया टू ऑस्ट्रेलिया के इस सफर में 120 दिनों का 2 लोगो का खर्चा 40 लाख आएगा।अनमोल ने बताया की वह सफर में गाड़ी में नही सोते इसलिए वह हर देश में होटल लेते है जिसका खर्चा भी उसी में शामिल है।अनमोल के मुताबिक जब उन्होंने इंडिया टू लंडन का टूर किया था तब उन्हे ईरान जैसे देशों में भारतीय खाने की दिक्कत आई थी लेकिन वह अपने साथ इंडिया से रेडी टू ईट फूड ले कर गए थे जिसे उन्होंने होटल में रुक कर गर्म कर के खा लिया बाकी अनमोल ने बताया की ज्यादातर देशों में भारतीय रेस्टोरेंट मिल ही जाते है।अनमोल ने बताया की वह सबसे पहले भारत से नेपाल में प्रवेश करेंगे,फिर नेपाल से चीन,चीन से लाओस,लाओस से वियतनाम,फिर कंबोडिया,फिर थाईलैंड से मयनमार,फिर वापिस थाईलैंड,फिर थाईलैंड से मलेशिया,फिर सिंगापुर,फिर इंडोनेशिया और अंत में इंडोनेशिया से गाड़ी शिपिंग के जरिए पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया।अनमोल ने बताया की वह सबसे ज्यादा उत्साहित चीन के लिए है।

Latest News