जींद: जींद के शहर थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मारपीट, अश्लील हरकत, दुष्कर्म की कोशिश की धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने शिकायत में बताया कि 27 नवंबर को उनका पड़ोसी केतन उनकी चार साल की बेटी को एकांत में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म की कोशिश की।
शिकायत के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वह आरोपी के घर शिकायत करने गई तो उसके पिता जैना तथा उसके मामा के लडके ने उनके साथ मारपीट की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर केतन, जैना तथा उसके मामा के लडके के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।