हरियाणा सरकार द्वारा बीमारों और उनके तीमारदारों को एक बड़ी सौगात दी गई। हरियाणा सरकार ने की बल्लभगढ़ एम्स की शाखा से दिल्ली एम्स हॉस्पिटल तक की सिटी बस की शुरुआत। जो लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। बताते चले कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा इस बस को हरी झंडी दिखाकर बस में सवार होकर दिल्ली एम्स तक यात्रा के भी गई। इस दौरान उन्होंने बस में बैठकर खुद पैसे देकर टिकट खरीदी और लोगों को यह सन्देश भी दिया कि कोई भी बिना टिकट बसों में सफर ना करें।