हरियाणा सरकार ने 09 साल में 5.25 लाख किसानों को 1080.95 करोड़ रुपये की ब्याज राहत की प्रदान

चंडीगढ़: हरको बैंक वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को कृषि क्षेत्र के अतिरिक्त अपने ऋण वितरण विभिन्न मदों में किए जाने वाले प्रावधानों को बेहतर करेगा, जिससे बैंक के कोष का सही प्रयोग किया जा सके। यह जानकारी हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई 56वीं वार्षिक आम सभा की बैठक.

चंडीगढ़: हरको बैंक वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सहकारी बैंकों को कृषि क्षेत्र के अतिरिक्त अपने ऋण वितरण विभिन्न मदों में किए जाने वाले प्रावधानों को बेहतर करेगा, जिससे बैंक के कोष का सही प्रयोग किया जा सके। यह जानकारी हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी की अध्यक्षता में हुई 56वीं वार्षिक आम सभा की बैठक दी गई। सरकार की ब्याज राहत योजना-2014 के तहत 01 सितंबर 2014 से समय पर फसली ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को 04 प्रतिशत की दर से ब्याज राहत प्रदान की जा रही है।

विगत 09 वर्षों के दौरान लगभग 525784 किसानों को 1080.95 करोड़ रुपये की ब्याज राहत सरकार द्वारा प्रदान की गई। भारत सरकार द्वारा भी फसली ऋण की समय पर अदायगी करने वाले किसानों को 03 प्रतिशत की ब्याज राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर नरेश गोयल अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा पंचकूला ने कहा कि राज्य में कम से कम प्रथम चरण में 100 सामान्य सेवा केंद्र की शुरुआत की जानी चाहिए। किरण लेखा वालिया वित सलाहकार ने बैंक की आर्थिक स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और राजेश दत्ता उप-महा-प्रबंधक नाबार्ड चंडीगढ़ ने कहा कि राज्य की सभी पैक्सों के कंप्यूटरीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा किया जाना चाहिए।

- विज्ञापन -

Latest News