गुरुग्राम में बिजली के तार खुले होने से बड़ा हादसा, बिजली का करेंट लगने से तीन युवकों की मौत, बिजली निगम की बड़ी लापरवाही

हरियाणा के गुरुग्राम में तीन युवकों की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। तीनों ही युवक आपने–आपने काम को खत्म कर घर जा रहे थे। इसी बीच फुटपाथ के किनारे सड़क पर बिजली के तार खुले हुए थे। इसी बीच बारिश के कारण वहां पानी भर गया और बिजली करेंट प्रवाहित होने लगा।.

हरियाणा के गुरुग्राम में तीन युवकों की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। तीनों ही युवक आपने–आपने काम को खत्म कर घर जा रहे थे। इसी बीच फुटपाथ के किनारे सड़क पर बिजली के तार खुले हुए थे। इसी बीच बारिश के कारण वहां पानी भर गया और बिजली करेंट प्रवाहित होने लगा।

जब युवक घर जाने के लिए उस रास्ते पर पहुंचे तो बिजली के करेंट का शिकार हो गए। सड़क पर पानी भर जाने के कारण युवकों ने फुटपाथ का सहारा लिया था। मेट्रो स्टेशन से यहां लोगों का भारी मात्रा में आवागमन रहता है।

पुलिस का कहना की बीती रात तेज हवा चल रही थी। जिस वजह से हाईटेंशन लाइन टूट गई। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। इसके अलावा घटनास्थल पर कुछ और देखने के लिए नहीं था। प्रशासन इतने बड़े हादसे पर पर्दा डालने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसमे बिजली निगम की लापरवाही साफ देखी जा सकती है

 

मृतकों की पहचान यूपी के सुल्तानपुर निवासी उज्जमा के रूप में हुई है, जो क्वालिटी इंजीनियर के तौर पर मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर आईएमटी के कार्यरत था। दूसरे की पहचान महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी निवासी जयपाल के रूप में हुई है, जो कोरियन कंपनी में ड्राइवर था। तीसरा यूपी के जिला उन्नाव निवासी दिवेश है।

मृतकों के परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है। प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है।।परिजनों ने बिजली निगम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही के साथ–साथ मुआवजे की भी मांग की है।

- विज्ञापन -

Latest News