हरियाणा पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत 722 बाल श्रमिक और 405 भिक्षुओं का किया रेस्क्यू: अनिल विज

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑपरेशन स्माइल चलाया गया। जिसके तहत 722 बाल श्रमिक और 405 भिक्षुओं का रेसक्यू किया गया। पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान 880 गुम हुए बालक और 819 गुम हुए वयस्कों को ट्रेस किया गया। ऐसे ही पुलिस ने इस अवधि के दौरान 489 शैल्टर.

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक ऑपरेशन स्माइल चलाया गया। जिसके तहत 722 बाल श्रमिक और 405 भिक्षुओं का रेसक्यू किया गया। पुलिस द्वारा इस अवधि के दौरान 880 गुम हुए बालक और 819 गुम हुए वयस्कों को ट्रेस किया गया। ऐसे ही पुलिस ने इस अवधि के दौरान 489 शैल्टर व बाल गृहों को निरीक्षण किया। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि संबंधित जिला पुलिस और एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट द्वारा गुरुग्राम में 178 गुम हुए बालक और 63 वयस्कों को ट्रेस किया जबकि 19 शैल्टर व बाल गृहों का निरीक्षण करके 11 भिक्षुओं और 71 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। फरीदाबाद में 153 गुम हुए बालक और 83 व्यस्कों को ट्रेस किया जबकि 87 शैल्टर व बाल गृहों का निरीक्षण करके 80 भिक्षुओं और 63 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।

कुरुक्षेत्र, भिवानी, पानीपत, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़, करनाल, अंबाला, फतेहाबाद, यमुनानगर, हिसार, हांसी, पंचकूला, रोहतक, सोनीपत, चरखीदादरी, सिरसा, मेवात, जींद, पलवल और कैथल में भी रेस्क्यू किया गया। ऑपरेशन स्माईल के तहत बिछड़ों को अपनों से मिलाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे इस प्रकार से बाल श्रमिकों से श्रम कार्य न लें और देश व प्रदेश के विकास में ऐसे बाल श्रमिकों व भिक्षुओं की जानकारी पुलिस को दें ताकि उन्हें आश्रय गृहों में आसरा दिया जा सके और समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके।

- विज्ञापन -

Latest News