विज्ञापन

अंबाला में जमकर हुई बारिश ने किसानों की फसलें की खराब, हुआ भारी नुक्सान

  अंबाला: जिले में आज सुबह हुई बारिश से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट हुई है तो दूसरी तरफ मंडी में पड़ी किसानों की फसल फिर से भीग गई जिसने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। ऐसे में किसानों का कहना है की बाड़ की वजह से फसल को पहले ही काफी नुकसान.

 

अंबाला: जिले में आज सुबह हुई बारिश से एक तरफ जहां तापमान में गिरावट हुई है तो दूसरी तरफ मंडी में पड़ी किसानों की फसल फिर से भीग गई जिसने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। ऐसे में किसानों का कहना है की बाड़ की वजह से फसल को पहले ही काफी नुकसान हुआ था।

फसल की पैदावार भी इस बार कम है और फसल की कटाई करके इस उम्मीद से किसान मंडी में लेकर आए थे कि अगर मौसम बदलता है तब भी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। मंडी प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि यहां पर शेड तक नहीं मिला और बारिश की वजह से आज फसल पूरी तरह से भीग गई।

वहीं जो फसल बिकी है अभी तक उसका उठान भी नहीं हुआ है। मंडी की नालियों में पूरी तरह से गंदगी भरी हुई है और पोर्टल पर किसानों की फसल कम एकड़ चढ़ी हुई है।जबकि किसानों के पास फसल ज्यादा है वहीं उन्होंने प्रशासन से भी मुआवजे की मांग की है।

Latest News