विज्ञापन

हिसार में हेरोइन तस्कर को कैद, 50 हजार जुर्माना

हिसार: हरियाणा में हिसार की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने गुरुवार को नशीले पदार्थ के तस्कर को सात साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। पुलिस ने पीरा वाली गांव के गुरमीत से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस को दी गई शिकायत में एएसआई रोहताश ने.

हिसार: हरियाणा में हिसार की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने गुरुवार को नशीले पदार्थ के तस्कर को सात साल कैद और 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। पुलिस ने पीरा वाली गांव के गुरमीत से 50 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस को दी गई शिकायत में एएसआई रोहताश ने बताया था कि 23 जुलाई 2020 को मुख्य सिपाही संदीप कुमार, सिपाही राकेश के साथ बगला मार्ग पर टी प्वाइंट पर गश्त पर थे। इसी दौरान पीरांवाली की तरफ से बाइक पर सवार एक व्यक्ति आया। टीम को देखकर उसने बाइक वापस मोड़ ली। शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सदर थाना पुलिस ने गुरमीत के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई। जुर्माना अदा न करने पर आरोपी को दो माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

Latest News