विज्ञापन

हिसार बन गई है हरियाणा की सबसे हॉट सीट, दिग्गज प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ाएगी: Savitri Jindal

वहीं, सांसद कुमारी सैलजा के नजदीकी रामनिवास राडा कांग्रेस से टिकट लेकर अपनी किस्मत अजमा रहे है।

हिसार: जिले की सीट हरियाणा में सबसे होट सीट मानी जा रही है क्योकि यहां से देश की सबसे अमीर महिला मति सावित्री जिदंल निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रही है। उनके बेटे नवीन जिदंल फिलहाल कुरुक्षेत्र से बीजेपी की सांसद है और बीजेपी से हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री बने डा. कमल गुप्ता लड़ रहे है। जो पुराने संघी माने जाते है।

इसी तरह हाल ही बीजेपी पार्टी से बागी हुए हिसार के मेयर गौतम सरदाना और बीजेपी पार्टी छोड कर आए तरुण जैन भी निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे है। वहीं, सांसद कुमारी सैलजा के नजदीकी रामनिवास राडा कांग्रेस से टिकट लेकर अपनी किस्मत अजमा रहे है। रामनिवास राडा जो कि पहले भी हिसार से एक बार चुनाव लडे थे लेकिन हिसार हार गए थे। आप पार्टी से ही अग्रवाल समाज के संजय सातरोडिया को टिकट दी गई। हिसार में 31 हजार पंजाबी, 24 हजार बनिया, 17 हजार सैनी, 16 हजार जाट और 11 हजार ब्राहमण वोट है।

हिसार सीट पर बनिया, पंजाबी, सैनी, सभी जातियों के मजबूत प्रत्याशी मैदान मे आने से मुकाबला रोचक बन गया है। जिंदल के पास दस से अधिक श्रमिक वोटरो की संख्या है। हिसार सीट 17 बार हुए चुनावों में 14 बार वैश्य, दो बार पंजाबी एक बार सैनी, जाति से विधायक बने। हिसार विधान सभा सीट पर वैश्य मतदाताओं की सख्या अच्छा खासी है। इस बार कौन बाजी मारेगा इस पर सभी की नजर रहेगी।

Latest News