हिसार के सातरोड खास में आज जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग पूर्व विधायक वेद नारंग हिसार के महापौर गौतम सरदाना सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे ।सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय में हर काम के लिए चंडीगढ़ भागना पड़ता था। ट्रांसफर के लिए मास्टर को चंडीगढ़ जाना पड़ा। फिर गाड़ी में तेल डलवाने के लिए, खाने- पीने के लिए पैसे चाहिए होते थे। दलाल के माध्यम से ट्रांसफर होती। जब तक वह घर आता तब तक दूसरा उस जगह पर उसका तबादला करवा जाता।
सीएम ने पूछा कि यहां पर कोई मास्टर बैठा है। तब सरकारी स्कूल का रिटायर्ड मास्टर आया। रिटायर्ड मास्टर ने कहा कि उस समय कोई पॉलिसी नहीं थी। सिफारिश और पैसे ही तबादले होते थे। इसमें प्रत्येक को मेरिट के आधार पर चांस मिलता है। 95 प्रतिशत टीचर इस पॉलिसी से संतुष्ट थी।
मनोनीत पार्षद राजपाल मांझू ने कहा कि अमृत योजना में सड़कों का काम अधूरा है। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि कितने समय में काम पूरा करोंगे। अधिकारियों ने कहा कि जल्द कर देंगे। तब सीएम ने कहा कि 1 महीने में गलियां बनाने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि सामुदायिक केंद्र बनाना है। तब लोगों ने कहा कि हां बनवाना है। सीएम ने इसे बनाने की मंजूरी दी। सातरोड के स्टेडियम में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। सातरोड खास के अर्बन हेल्थ सेंटर की फिजिबिलिटी चैक करवाई जाएगी। वही सीएम ने नए पेंशनधारकों को तुरंत सर्टिफिकेट भी दिए गए। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने सातरोड खास को एक सामुदायिक केंद्र देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गांव में अगर स्टेडियम नहीं है तो वहां स्टेडियम का निर्माण भी करवाया जाएगा उन्होंने कहा कि हेल्थ सेंटर को भी प्रभावशाली बनाया जाएगा ।उसकी बिल्डिंग को नवीनीकरण किया जाएगा ।
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों से जन संवाद के दौरान हरियाणवी भाषा का प्रयोग भी किया। इस दौरान मौके पर अधिकारियों से भी बातचीत की गई अधिकारियों से भी अलग-अलग विभागों के बारे में लोगों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई वहीं जो लोग लिखित रूप से शिकायत लेकर आए थे उनकी शिकायतें भी ली गई ।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जिनकी शिकायतें हैं वह लिखित तौर से हमें दे दे उनका निवारण जल्द करवाया जाएगा ।और जो भी जिनकी बची हुई शिकायतें हैं वह उन्हें सीधे तौर पर लिखित तौर से दे दिए उनकी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। व्हाइट मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार
इस दौरान मौके पर अधिकारियों से भी बातचीत की गई अधिकारियों से भी अलग-अलग विभागों के बारे में लोगों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई वहीं जो लोग लिखित रूप से शिकायत लेकर आए थे उनकी शिकायतें भी ली गई मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जिनकी शिकायतें हैं वह लिखित तौर से हमें दे दे उनका निवारण जल्द करवाया जाएगा और जो भी जिनकी बची हुई शिकायतें हैं वह उन्हें सीधे तौर पर लिखित तौर से दे दिए उनकी समस्याओं को भी दूर किया जाएगा ।