विज्ञापन

डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित, 32 युवाओं ने किया रक्तदान

शिविर का आयोजन राजेश डुडेजा व ब्लड बैंक इंचार्ज डा. मोनिका सांगवान की अगुवाई में किया गया।

भिवानी: जरूरतमंद डेंगू के मरीजों को रक्त मुहैया करवाकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से रक्तवीर राजेश डूडेजा ने स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल स्थित रक्तकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्तवीर राजेश डूडेजा ने कहा कि रक्तदान शिवर में 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

शिविर का आयोजन राजेश डुडेजा व ब्लड बैंक इंचार्ज डा. मोनिका सांगवान की अगुवाई में किया गया। यह जानकारी देते हुए शिविर के आयोजक रक्तवीर राजेश डूडेजा ने कहा कि उन्हे सूचना मिली थी के डेंगू के मरीजों को रक्त की कमी हो रही है जिसके चलते आज रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया ताकि डेंगू के जरूरत मंद लोगों को रक्त की कमी ना हो।

इस मौके पर रक्तदाताओं को राजेश डुडेजा ने कहा कि कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई शारीरिक कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान से शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है, जो कि रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और व्यक्ति का स्वास्थ्य और भी बेहतर बनाता है।

Latest News