खिसक चुकी है इनेलो की जमीन, 20 विधायकों से 1 पर आ गई पार्टी- दुष्यंत चौटाला

दुष्यंत चौटाला ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक में लोगो की शिकायतों के निपटान के लिए जिला विकास भवन में पहुंचे। उन्होंने आज कुल 12 शिकायत सुनी इनमे से पांच पुरानी शिकायत थी अधिकारियों को मौके पर ही शिकायत के निपटान के आदेश दिए। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनलो के अभय चौटाला पर पलटवार.

दुष्यंत चौटाला ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक में लोगो की शिकायतों के निपटान के लिए जिला विकास भवन में पहुंचे। उन्होंने आज कुल 12 शिकायत सुनी इनमे से पांच पुरानी शिकायत थी अधिकारियों को मौके पर ही शिकायत के निपटान के आदेश दिए। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इनलो के अभय चौटाला पर पलटवार भी किया है। इनलो के महासचिव अभय चौटाला ने रोहतक में कहा था जेजेपी की हरियाणा में जमीन खिसक चुकी है इसलिए राजस्थान में चुनाव लड़ रहे है।

दुष्यंत चौटाला ने जवाब देते हुए कहा जमीन किसकी खिसकी है यह सब जानते है। इनेलो बीस विधायको से एक पर आ गई। यह तो उस समय अजय चौटाला की मेहनत थी जो छ विधायक जीते थे। पार्टी को बढ़ाया जाता है न की सिकुड़ाया जाता है। इनलो के समय में पांच राज्यों में चुनाव लड़ते थे आज हरियाणा में ही सिमट कर रहे गए है। उनमें हिम्मत नही की बाहर चुनाव लडे।

25 सितंबर की सीकर रेली को लेकर बोले कि सीकर चौधरी देवीलाल की कर्मस्थली रही है। राजस्थान में पार्टी का 25 से 30 सीटो आप चुनाव लडने का लक्ष्य है। पार्टी अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लडेगी। हरियाणा में गठबंधन के साथ चुनाव लडने के सवाल और बोले पहले राजस्थान का विधान सभा चुनाव लड़ ले उसके बाद लोक सभा का फिर देखेंगे हरियाणा विधान चुनाव अगर एनडीए गठबंधन में लड़ना है या अकेले चुनाव लड़ना है।वहीं महिला आरक्षण कानून संसद में बनाए जाने को लेकर भी कहा कि हरियाणा में पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया हुआ है हर दूसरी महिला सरपंच है यह हमारी ही सोच है। जोकि महिला आरक्षण बिल पास हुआ है।

 

- विज्ञापन -

Latest News