हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आया मासूम, 11 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर

फरीदाबाद के तिलपत इलाके में घर की तीसरी मंजिल के ऊपर से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आने से 11 वर्ष का मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन ,फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने.

फरीदाबाद के तिलपत इलाके में घर की तीसरी मंजिल के ऊपर से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आने से 11 वर्ष का मासूम बच्चा बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन ,फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह वही मासूम है जो अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रहा था कि तभी वो घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया।

वहीं बच्चे की मां के मुताबिक बच्चा हाई टेंशन तार के नीचे खेलने लगा लेकिन अचानक से वो तार के संपर्क में कैसे आया उन्हें पता नहीं चला। घटना के समय वह घर में काम कर रही थी कि अचानक जोर का धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। इस धमाके से उठे धुएं के छटने के बाद जब उन्होंने देखा तो मोनू बुरी तरह से झुलसा हुआ था उसके पहने कपड़े जल चुके थे बच्चा पहचान में भी नहीं आ रहा था फिलहाल मोनू को प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है, लेकिन बच्चे की हंसा ने उसे दिल्ली ना ले जाकर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार इस प्रकार की जानलेवा हाई टेंशन तार को रिहायशी इलाकों से हटाने की घोषणा कर चुकी है,लेकिन घोषणा को कई साल बीत चुके हैं। बावजूद उसके आज भी रिहायशी इलाकों में हाई टेंशन जानलेवा तार के नीचे लोग रहने को मजबूर हैं। जिसके चलते आए दिन इस प्रकार के हादसे देखने को मिल रहे हैं।

- विज्ञापन -

Latest News