अंतिम क्रिया में जा रही खन्ना निवासी महिला की सड़क हादसे में हुई मौत

महिला की सड़क हादसे में हुई मौत

शाहाबाद मारकंडा: शुक्रवार को अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नो-गजा पीर के पास एक ट्रक की चपेट में आने से खन्ना निवासी महिला की मृत्यु हो गई। महिला अपने जीजा और बहन के साथ बाइक पर अम्बाला से गांव रामनगर जा रही थी, तभी पीछे से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद महिला की मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। जीजा और बहन महिला के शव को एम्बुलैंस के माध्यम से शाहाबाद नागरिक अस्पताल में लेकर आए, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है और फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक महिला की पहचान खन्ना पंजाब निवासी 50 वर्षीय शशि पत्नी मंगत के रूप में हुई है। महिला के पति मंगत ने बताया कि शशि को शाहाबाद के गांव रामनगर में शुक्रवार को किसी अंतिम क्रिया में जाना था, जिसके लिए वह शुक्रवार अलसुबह बस से अम्बाला पहुंची। अम्बाला से शशि को उसके जीजा और बहन मोटरसाइकिल पर लेने के लिए आए और वे गांव राम नगर की ओर रवाना हो गए। रास्ते में नो-गजा पीर के पास उसनी मोटर साइकिल को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद जीजा और बहन बाई ओर गिर गए, जबकि शशि सड़क के दाई ओर गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई। हादसे में महिला के जीजा और बहन को हल्की चोटें आई है।

राहगीरों के साथ जीजा और बहन एम्बुलेंस के माध्यम से शशि के शव को शाहाबाद के नागरिक अस्पताल में लेकर आए। शाहाबाद थाना प्रभारी राजपाल ने कहा कि शव की शिनाख्त हो गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में भेजा है। उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक शशि अपने पीछे पति और बेटी को छोड़ गई है।

- विज्ञापन -

Latest News