ठंड की दस्तक: अंबाला मे आज दिखी मौसम की पहली धुंध

अंबालाl: नवंबर माह के खत्म होते होते खूब बरसात हुई जिसके कारण दिसम्बर माह शुरू होते ही धुंध ने भी दस्तक दे दी ! आज सुबह सैर करने गए लोगो को अचानक है गहरी धुंध नज़र आई जिसका उन्होंने पूरा लुत्फ़ उठाया। जहाँ इस धुंध से ठण्ड बढ़ गई है। वही धुंध का इंतजार कर.

अंबालाl: नवंबर माह के खत्म होते होते खूब बरसात हुई जिसके कारण दिसम्बर माह शुरू होते ही धुंध ने भी दस्तक दे दी ! आज सुबह सैर करने गए लोगो को अचानक है गहरी धुंध नज़र आई जिसका उन्होंने पूरा लुत्फ़ उठाया। जहाँ इस धुंध से ठण्ड बढ़ गई है। वही धुंध का इंतजार कर रहे सैर करने वाले लोगो ने धुंध मे चाय की दूकान मे बैठकर चाय का आनंद भी लिया। वाहन सड़क पर रेंगते हुए नज़र आ रहे है। वाहन चालको को वाहन की लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ रहा है क्योंकि धुंध के कारण विजिबिल्टी बहुत है कम है।

सैर करने आये लोगो का कहना है बरसात के बाद कल मौसम साफ था और खिली हुई धूप निकली थी जिससे लग रहा था कि काफी धुंध पड़ेगी और जब सुबह हुई तो सैर पर जाते है। गहरी धुंध शुरू हो गई। उनका कहना है कि इस धुंध मे ठंडक तो बढ़ी है लेकिन आनंद भी खूब आ रहा है। उन्होंने कहा कि ये धुंध फायदेमंद भी है क्योंकि इससे पहले काफी स्मॉग था जिस कारण सांस भी लेना मुश्किल था, लेकिन अब सुबह कि सैर मे आनंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे चाय पीकर ठण्ड को दूर कर रहे है।

 

- विज्ञापन -

Latest News