विज्ञापन

पानीपत में धूमधाम से मनाई गई भगवान हनुमान जयंती, लाखों श्रद्धालु हुए शामिल

पानीपत में धूमधाम से मनाई गई भगवान हनुमान जयंती

पानीपत (प्रवीण ठाकुर):शहर की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बीते कल यानी मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शहर में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

सनौली रोड से शुरू हुई यह शोभायात्रा सेठी चौक, अमर भवन चौक, पचरंगा बाजार, इंसार बाजार से होती हुई देवी मंदिर में पहुंची। रास्ते में लोगों ने शोभायात्रा का दिल खोल कर स्वागत किया। वहीं श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से हनुमान जी का दिव्य रथ खींचा। पचरंगा बाजार में युवा कांग्रेसी नेता विपुल शाह और चौड़ा बाजार एसोसिएशन के प्रधान सुरेश बवेजा ने शोभा यात्रा का स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित इस शोभायात्रा में सभी धर्म एवं 36 बिरादरी के लोग हिस्सा ले रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहर में होते रहने चाहिए ताकि आने वाली पीढियों को भी हमारे संस्कार और धर्म के बारे में जानकारी मिल सके।

Latest News