विज्ञापन

रात को घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, बंधक बनाकर की लूट

रात को दो नकाबपोश बदमाशों ने जगाधरी के सुभाष नगर कालोनी के एक घर में घुसकर महिला से पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर गले की चेन

यमुनानगर: रात को दो नकाबपोश बदमाशों ने जगाधरी के सुभाष नगर कालोनी के एक घर में घुसकर महिला से पिस्तौल की नोक पर बंधक बनाकर गले की चेन, कानों की बालियां और दो मोबाइल की लूट कर फरार हो गए। सारी घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। काफी देर तक बदमाश वहां रहे और बदमाशों ने किरायेदार, वहां काम कर रहे मजदूर व डाक्टर की प}ी को भी बंधक बनाया। जब बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।

पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। जगाधरी सुभाष नगर कालोनी महिला नीरज गुप्ता ने बताया कि उसका पति डा ललित मोहन गुप्ता कालोनी के बाहर ही दुकान करते है। उनके ऊपर किरायेदार रहते है और घर में निर्माण कार्य चल रहा है, जहां एक मजदूर काम कर रहा था। रात साढे सात बजे के करीब वह घर के मंदिर में पूजा करने बैठी थी, तभी घर में घुसे दो नकाबपोश बदमाश्र घुस गए। पहले बदमाशों ने पिस्टल के बल पर घर के बाहर काम कर रहे मजदूर की कनपटी पर पिस्टल रखी और उसे अंदर ले गए। उसके बाद पूजा घर में बैठी डाक्टर की प}ी नीरज गुप्ता को पीछे से आकर पकड़ लिया और मारपीट कर गले की चेन, कान की बालियां छीन ली। आरोप है कि पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। जाते हुए घर में रखे तीन मोबाइल भी लेकर फरार हो गए। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Latest News