हरियाणा में मेरी माटी-मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान : संजीव कौशल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ’मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ अभियान नौ से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। कौशल आजादी का अमृत.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान ’मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ अभियान नौ से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा। कौशल आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह अभियान के सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जिसमें सभी जिला उपायुक्तों, डीएमसी, जिला परिषद सीईओ ने वचरुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गांवों, नगर परिषद एवं नगर निगमों में अभियान के दौरान विशेषकर पांच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें हर गांव से मिट्टी यात्र शुरू की जाएगी। इसके साथ ही गांवों एवं शहरों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जाएंगे जिनमें वीरगति को प्राप्त वीर सैनिकों और ब्रेव हर्ट के नाम लिखे जाएंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि मिट्टी यात्र में गांवों से कलश में मिट्टी ली जाएगी। इसके बाद उस मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाया जाएगा। इस प्रकार राज्य के 143 खंडों से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में अमृत सरोवर के किनारे बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाए जाएगें तथा पांच प्रण लेकर राष्ट्रगान भी होगा। इस दौरान पुलिस विभाग द्वारा मेरी माटी मेरा देश को लेकर जिला स्तर पर विशेष मार्च पास्ट आयोजित करेगा। हर पुलिस चौकी, थाने पर बैनर, पोस्टर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएगें। उपमंडल और जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी इस अभियान से सम्बंधित सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा। आजादी का अमृत कार्यक्रम के 16 से 25 अगस्त के बीच राज्य स्तरीय समापन समारोह भी आयोजित किये जाएंगे।कौशल के अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत घरों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर भी झंडे लगाए जाऐंगे। इसके लिए पांच लाख झंडे सस्ती दरों पर राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है।

 

- विज्ञापन -

Latest News