यमुनानगर(हरीश कोहली): हरियाणा के जिला यमुनानगर में बदमाशों द्वारा लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात एक डॉक्टर के घर में हुई है. बदमाशों ने अपने चेहरे छिपा रखे थे और उन्होंने पहले पिस्तौल की नोक पर घर में मौजूद महिलाओं और एक मजदूर को बंधक बनाया फिर तस्सली से लूटपाट की गई। वही घर की मालकिन नीरज गुप्ता की माने तो जिस वक्त यह वारदात हुई वह घर के मंदिर में बैठी थी बदमाश पीछे से आए और उसे दबोच कर जबरन अपने साथ कमरे में ले गए। इस दौरान बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई भी की।
नीरज गुप्ता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि बदमाशों ने पिस्तौल से डराकर उनके पहले हुए जेवर लूट लिए इतने में उनकी किराएदार महिला भी सामने आई तो उसकी गोद में पकड़े छोटे बच्चे को भी बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपयों की मांग की। आप को बता दे कि घर में निर्माण कार्य चल रहा था लिहाजा एक बजुर्ग मजदूर मलवा आदि उठाने का काम कर रहा था बदमाशों ने उसे भी बंधक बना लिया ताकि वह शोर न मचा सके।
वही मजदूर ने बताया कि बदमाश दो की संख्या में थे और उन्होंने घर में घुसते ही सबसे पहले उसे काबू किया और घर में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। बदमाश बार-बार जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपयों की मांग कर रहे थे । पुलिस अधिकारी अजय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की सभी टीमें मौके पर पहुंच गई है और जल्द बदमाश पकड़ लिए जाएंगे। वही पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों मे कैद हो गई जिनकी बुनियाद पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।