अंबाला: पुलिस ने मोटरसाइकिल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने लुटेरों से 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। DSP हेडक्वार्टर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल सवारो पर लठ से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे।
अंबाला और आसपास के इलाकों में सक्रिय मोटरसाइकिल लूटने वाले गैंग का अंबाला सीआईए 1 ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 8 मोटरसाइकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी 4 लुटेरे अंबाला के ही रहने वाले है।
पकड़े गए लुटेरे बाइक सवारों पर लठ से हमला करते थे और उनसे मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो जाते थे। मामले की जानकारी देते हुए DSP रमेश कुमार ने बताया इनके पकड़े जाने से कई वारदातों के सुलझने की उम्मीद है।