यमुनानगर: शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की तरफ से विशेष कचरा उठान अभियान चलाया गया। जिसके चलते खुले स्थानों और खाली प्लाटों में पड़े गंदगी के ढेर साफ किए। लेकिन फिर भी लोग निगम के वाहन में कचरा डालने की बजाए खुले में कचरा फेंक रहे है।
निगम अब खुले में कचरा फेंकने वालों का चालान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में निगम द्वारा कचरे के ढेरों के उठान के लिए अनूठी पहल शुरू की गई। इसके प्रति लोगों जागरूक करने के लिए ई-रिक्शा प्रचार वाहन चलाए गए। मेयर मदन चौहान ने खुद ई-रिक्शा चलाकर इस पहल की शुरूआत की।
प्रचार यात्रा के रूप में जागरूकता अभियान के रूप में उन्होंने खुद ई-रिक्शा वाहन चलाकर अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के साथ रेलवे रोड, रादौर रोड, छोटी लाइन, मीरा बाई बाजार और जगाधरी वर्कशॉप रोड पर दुकानदारों और आमजन को खुले में कचरा न डालने के प्रति जागरूक किया। वहीं, कचरा केवल निगम के वाहन में ही डालने का आह्वान किया।