पानीपत के अर्जुन नगर में सरेआम पड़ोसियों ने ही एक पिता पुत्र पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते पिता की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।