नूंह: अवैध निर्माण पर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, 40 दुकानों पर बुलडोज़र चलाकर किया गया ध्वस्त

वही डीटीपी बीनेश कुमार ने बताया कि जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस के साथ गांव खेड़ा खलीलपुर के राजस्व क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने अवैध निर्माण किया हुआ था।

नूंह: मेवात जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ बनाए गए अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर चला दिया गया। वही डीटीपी बीनेश कुमार ने बताया कि जिले की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस के साथ गांव खेड़ा खलीलपुर के राजस्व क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने अवैध निर्माण किया हुआ था।

मार्ग के साथ अवैध रूप से करीब 40 दुकाने थे।जिनसे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर शिकायतें मिल रही थी।अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने से पहले इनके संचालको को पहले चेतावनी भी दी गई थी। वही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और HSIIDC के अधिकारियों के साथ वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जहां अवैध रूप से बनाए गए दुकानड पर जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते हुए कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं पर भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई जारी रहेगी।

- विज्ञापन -

Latest News