पेट्रोल पंप से गाड़ी में भरवाया तेल, बिना पैसे दिए बदमाश कार लेकर फरार

पलवल जिले में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी कहीं हवाई फायर तो कहीं लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। चार अक्टूबर की रात को चुनावी रंजिश में महिला सहित दो को गोली मारकर घायल कर दिया था और एक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिले.

पलवल जिले में बदमाशों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी कहीं हवाई फायर तो कहीं लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। चार अक्टूबर की रात को चुनावी रंजिश में महिला सहित दो को गोली मारकर घायल कर दिया था और एक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिले में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पुलिस मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला पेट्रोल की लूट का है।

पैट्रोल पंप संचालक मोनू भारद्वाज ने बताया कि उसने गांव आलापुर स्थित सरलानंद नाम से एक पैट्रोल पंप खोला हुआ है। पंप पर एक गाडी चालक तेल डलवाने आया। उन्होंने मौके पर मौजूद सेल्समैन मनोज को टंकी फूल करने को कहा। उसने तेल डालने के लिए गाडी की टंकी का ढक्कन खोला और नोजल से तेल डालने लगा और टंकी फूल कर दी। गाड़ी में 3470 रुपए के तेल डाला गया। उस दौरान सेल्समैन ने नोजल को गाडी की टंकी में डाला हुआ था कि गाडी सवारों ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया।

वो रुपये लेने के लिए गाड़ी की अगली खिड़की पर खडा हुआ था तभी वहां एक ग्राहक अपने वाहन में तेल डलवाने के लिए आया। गाडी सवारों ने अचानक से गाडी को भगा दिया और तेल की टंकी में लगा नोजल तेज गति से बाहर आया और पास में खड़े ग्राहक और सेल्समैन को आकर लगा। इस घटना में ग्राहक को काफी चोट आई तो उसे आनन फानन में पंप के कर्मचारियों ने एंबूलेंस बुलाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। शहर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में पंप के मैनेजर ने शिकायत दी है जिसके आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सामने आया है जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News