अंतिम संस्कार के समय उसके डेढ़ साल के बेटे मोक्ष से पैतृक गांव में हजारों लोगों की मौजूदगी में मुखाग्नि दिलाई गई। इस दौरान होडल भाजपा विधायक जगदीश नायर, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बता दें कि पलवल के भिडूकी गांव का निवासी जांबाज वीर तेजपाल अपनी निजी जिंदगी में 24 दिसंबर का उगता हुआ सूर्य देखने से पहले दुनिया को अलविदा कर चिरनिंद्रा में लीन हो गए।देश के ऐसे वीर सपूत की शहादत पर पूरे जिले में शोक की लहर देखी गई।
अपने क्षेत्र के लाल के अंतिम दर्शन और विदाई देने के लिए गांव के सिद्ध बाबा खेल परिसर में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहीद तेजपाल की मौत की खबर जिसने भी सुनी वही नम आंखों से श्रद्धांजलि देने सिद्ध बाबा खेल परिसर में पहुंच गया। तेजपाल पिछले करीब छह महीने से कैंसर से पीड़ित था जिसने दिल्ली आर आर हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान अंतिम सांस ली।