एक लाख गरीब लोगों को मिलेंगे आवास, सरकार ने तैयार की योजना: CM Manohar Lal Khattar

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार लोगों को मूलभूत आवश्यकताएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा इसी कड़ी में गरीबों के सिर पर छत प्रदान करने के लिये सरकार ने इन्हें एक लाख मकान मुहैया कराने की योजना तैयार की है। खट्टर ने पानीपत के समालखा.

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार लोगों को मूलभूत आवश्यकताएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा इसी कड़ी में गरीबों के सिर पर छत प्रदान करने के लिये सरकार ने इन्हें एक लाख मकान मुहैया कराने की योजना तैयार की है। खट्टर ने पानीपत के समालखा स्थित सेवा साधना केंद्र पट्टीकलियाना में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव में लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी सम्पत्ति का मालिकाना हक दिया गया है। शहरों में भी चार हजार लोगों ने शहरी स्वामित्व योजना का लाभ उठाया है। इसके अलावा, सरकार ने 450 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित की हैं तथा 400 और ऐसी कॉलोनियों को अगले दो माह में नियमित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता से लेकर छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, आवास योजना इत्यादि योजनाओं के माध्यम से नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में परिवार पहचान पत्र योजना की शुरुआत की, जिसकी मदद से पीले राशन कार्ड और पेंशन जैसी सुविधाएं लोगों को घर बैठे ही मिल रही हैं। सरकार ने नौकरियों में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया, जिसके कारण सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता आई। इस मौके पर करनाल से लोकसभा सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।

- विज्ञापन -

Latest News