भिवानी: जिले के लोहारू रोड स्थित जर्जर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके चलते सड़क मार्ग को अवरुद्ध किया गया है तथा वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरना होगा। वहीं ओवरब्रिज के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शहर को राहत भी मिलेगी और यातायात व्यवस्था भी सुचारू होगी।
ट्रैफिक पुलिस SHO ने बताया कि ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर होने की वजह से भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। लाइट मोटर व्हीकल्स ही प्रवेश कर सकेंगे और हैवी व्हीकल को निनान बाईपास से होकर शहर में एंट्री दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही निर्माण कार्य पूरा होगा ,वैसे ही ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो जाएगी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य से वाहन चालकों को काफी राहत भी मिलेगी। ट्रैफिक पुलिस एसएचओ ने लोगों से ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील की।