नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, नेशनल हाईवे पर की जा रही गाड़ियों की चेकिंग

फरीदाबाद: नए साल के जश्न को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने हुड़दंगियों के खिलाफ गाइडलाइन जारी किया है जिसमे आमज़न की सुरक्षा और यातायात से संबंधी नियमों को लेकर प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। वही नेशनल हाईवे पर नाका लगाया गया है और आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की भी जा रही है।

सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, गाड़ियों के साइलेंसर से पटाखे फोड़कर ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वही सेक्टर 58 थाने के एसएचओ अनूप ने बताया कि नागरिकों को नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जा रही है। नशे में गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग और ओवर स्पीड ड्राइविंग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News