जानकारी अनुसार पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी की, गांव महराणा में नहर की पटरी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मोंके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
मृतक की पहचान गांव महराणा के रमेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस को मृतक के पास से शराब की खाली बोतल भी मिली है। पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलू से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है, मामले का पता लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस जुट गई है।