विज्ञापन

जींद अनाज मंडी में 17 दिन बाद शुरू हुई पीआर धान की खरीद, पेमेंट के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार

वही मार्किट कमेटी सकेट्री संजीव जांगड़ा ने बताया कि कुछ मंडियों में धान की आवक ज्यादा है तो उठान के अनुसार ही किसानों के खातों में पेमेंट डाल दी जाएगी।

- विज्ञापन -

जींद: जिले की अनाज मंडी में सरकार के निर्देशों के 17 दिन बीतने के बाद पीआर धान की खरीद शुरू हो पाई है। अब तक जींद की अनाज मंडी में 11070 क्विंटल की आवक हुई है। सोमवार को नाम मात्र ही एकाध ढेरी की खरीद की गई। इस मंडी में बीते कई दिनों से आवक भी बढ़ी हुई थी लेकिन अभी खरीद शुरू होने के बाद किसानों को पेमेंट के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

इस पर सरकार और जिला प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। वही मार्किट कमेटी सकेट्री संजीव जांगड़ा ने बताया कि कुछ मंडियों में धान की आवक ज्यादा है तो उठान के अनुसार ही किसानों के खातों में पेमेंट डाल दी जाएगी। इसके लिए मुख्यालय स्तर से प्रक्रिया चल रही है। बता दे कि पीआर धान की खरीद के बाद उठान समय पर नहीं होने के कारण किसानों की पेमेंट में देरी हुई है। उम्मीद है कि मंगलवार को खरीदी गई पीआर धान की पहली पेमेंट किसानों के खाते में लगभग दस करोड़ रुपये की डाल दी जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News