भरमौर: जिले के पवित्र मणिमहेश यात्रा को अमरनाथ की तर्ज पर श्राईन बोर्ड बनाने या फिर मणिमेहश न्यास जो बना उसका अलग अधिकारी और स्टाफ हो ताकि यात्रा का संचालन ठीक तरीके से चले। इसे लेकर चौरासी व्यापार मंडल भरमौर के पदाधिकारी मंगलवार को राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन से मिले।
व्यापार मंडल के प्रधान रंजीत शर्मा, उपाध्यक्ष तिलक शर्मा, संजय कपूर महासचिव महिंन्दर पटियाल, वीरेंद्र शर्मा आदि सदस्यों ने बताया प्रदेश की पवित्र मणिमहेश यात्रा से सबसे लंबी यात्रा है। मई से लेकर राधाष्टमी तक श्रद्धालु दिवाली तक मणिमहेश के लिए जाते है अगर यह यात्रा तीन माह हो जाए तो जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही अलग-अलग अलग पेशे से जुड़े लोगों की आय में भी बढ़ोतरी होगी जिससे जिला चंबा के लोकल उत्पाद को विशेष जगह और पहचान मिलेगी।
मणिमेहश न्यास को बने करीब दस साल हो चुके है लेकिन आज तक न्यास का अलग अधिकारी और अपना कोई स्टाफ तक नहीं है ।हर साल मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु सडक, पैदल मार्ग ,शौचालय,पार्किंग आदि सहूलियत को लेकर कई तरह की टिप्पणी करते है।अगर मणिमेहश न्यास अलग अधिकारी और स्टाफ होगा तो वह समय से पहले यात्रियों की सहूलियत के लिए काम करना शुरू कर देंगे इस मांग को राज्यपाल और केंद्र के समक्ष भी उठाएंगे ताकि मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सहूलियत मिल सके।