हरियाणा के फरीदाबाद में सड़क हादसे के दौरान नियंत्रण से बाहर तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर तोड़ा दिया और सर्विस रोड पर जा कर पलट गई। कार में मौजूद ड्राइवर को शीशा तोड़ कर बाहर निकला गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया है कि कार चालक शराब के नशे में धुत्त था। उसके सिर में गंभीर चिट भी आई है।
हादसे के बाद पुलिस को सूचित कर बताया गया कि NHPC मेट्रो स्टेशन के पास एक मारुति सियाज कार हादसे का शिकार हो गई है। कार चालक हादसे में जख्मी हुआ है। आसपास मौजूद लोगों ने ही मुश्किलों से ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। उसके सिर से खून वह रहा था। उसे कार से निकलते समय ही लोगों को मालूम हुआ कि चालक नशे में धुत्त है।
हादसे का मुख्य कारण कार की तेज गति की माना जा रहा है। क्योंकि नशे में धुत्त कार ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। रफ्तार इतनी तेज थी कि, कार डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विस रोड पर पहुंच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके कर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
कार चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने हाइवे पर लगे ट्रैफिक जाम को साफ करवाया। हादसे के बाद सड़क पर काफी ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। हालांकि मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।मौके।पर मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया है। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी है।