रोहतक: सुखपुरा चौक के पास गाड़ी में गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में 2 युवकों को गोली मार दी, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार मदीना कोरसान निवासी अजय दांगी ने बताया कि वह अपने दोस्त अजय हुड्डा निवासी खिडवाली के साथ शाम को सुखपुरा चौक स्थित एक होटल में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे।
ये पार्टी राजीव नगर निवासी शिवकुमार ने अपने भाई के लड़का होने की खुशी में दी थी। जब वह और उसके दोस्त पार्टी खत्म कर होटल से बाहर आए और अपनी गाड़ी में गाने बजाने लगे तभी होटल में से 2 युवक शराब के नशे में आए और गाड़ी में गाने बजाने को लेकर उनके साथ कहासुनी व हाथापाई करने लगे। उस वक्त एक राइडर वहां पहुंचा और सभी वहां से चले गए, लेकिन शिवकुमार व अजय वहीं पर रूक गए।
इसी दौरान विभिन्न गाड़ियों में हथियार बंद युवक वहां पर आए और उन पर लाठी डंडों व राड से हमला कर दिया। इसी दौरान गाड़ी सवार युवकों ने शिवकुमार व अजय हुड्डा पर गोली चला दी, जिससे दोनों लहुलुहान होकर वहीं गिर गए और हमलावर गाड़ियां लेकर वहां से फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
अजय ने पुलिस को बताया कि सभी हमलावर होटल मालिक सागर के जानकार है और मोनू निवासी भाली, मोहित निवासी रामराज नगर, गौरव, विकास नैन निवासी सिसरोली व नवीन ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस संबंध में अजय की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।