Sarpanch Accused of Embezzling: मेवात जिले के गांव मोहमदपुर में पंचायत में विकास कार्यों की राशि गबन करने के मामले में उप मंडल अधिकारी ने कार्रवाई की है। उपमंडल अधिकारी संजय कुमार ने सरपंच के खिलाफ पंचायत रिकॉर्ड लेने के लिए सर्च वारंट जारी किया है।
उन्होंने पंचायत राज एक्ट 1994 की धारा 18 की उपधारा 4 के तहत सरपंच की तलाशी के लिए आदेश जारी किया है जाकिर निवासी मोहमादपुर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव में सरपंच द्वारा सड़क, कब्रिस्तान और शमशान घाट के नाम से करीब 80 लाख रुपए के विकास कार्यों की राशि का गबन किया है।
इसको लेकर वह पिछले कई महीनों से शिकायत कर रहे हैं। शिकायतकर्ता जाफिर ने बताया कि पिनंगवा के BDPO ने भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए सरपंच को रिकॉर्ड सहित पेश होने के लिए पत्र लिखा है, इसके बाद पुनहाना के एसडीएम संजीव कुमार ने मामले पर कार्रवाई करते हुए सरपंच के खिलाफ सर्च वारंट जारी किया हुआ है और इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
जाफिर ने बताया कि सरपंच ने ठेकेदार से मिलकर कब्रिस्तान के विकास कार्यों में भी लाखों रुपए का गबन किया है। कहा की सरपंच ने फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से डायरेक्ट पैसे निकाले हैं और भी फर्जी तरीके से काफी कार्य किए हैं जिनकी निष्पक्ष जांच कर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाए।