रीपर से निकली चिंगारी, 50 एकड़ खेतों में खड़े फाने जल कर हुए राख, लाखों का हुआ नुकसान

उपमंडल के गांव ज़ुरासी खुर्द में आग लगने की घटना में खेतों में खड़े फाने जल गए।

पिहोवा: उपमंडल के गांव ज़ुरासी खुर्द में आग लगने की घटना में खेतों में खड़े फाने जल गए। आप को बता कि जानकारी देते हुए सरपंच राव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खेतों में रीपर से कार्य किया जा रहा था और अचानक रीपर से चिंगारी निकली और देखते ही देखते खेतों में खड़े फ़ानों में आग लग गई। वही आग से रीपर भी काफी जल चुका है। खेत में गेहूं के फानों की आग इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के गांव में धुआं ही धुआं हो गया।

इतने गहरे धुएं को देख लोग इकट्ठे हो गए। बता दे कि किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी,सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी विनीत कुमार,शिव कुमार और राजकुमार गाड़ीया लेकर मौके पर पहुँचे और कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाया गया। लेकिन इससे पहले की आग बुझाई जाती तब तक 45 एकड़ से ज्यादा खेतों में खड़े फाने जल चुके थे। गनीमत रही कि फ़ानों और रीपर के अलावा कोई नुकसान नहीं हुआ।

- विज्ञापन -

Latest News