विज्ञापन

राज्य बाल कल्याण परिषद ने चार दिवसीय बाल दिवस समारोह का किया आयोजन

जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। हरियाणा राज्यपाल कल्याण परिषद प्रतिभाशाली बच्चों को एक बड़ा मंच प्रदान करता है।

- विज्ञापन -

पलवल: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित बाल भवन पलवल में चार दिवसीय बाल दिवस समारोह की जिला उपायुक्त डॉ.हरीश कुमार वशिष्ठ ने विधिवत शुरुआत की। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर के अनुसार बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए यहाँ पर 4 दिवसीय आयोजन के दौरान 38 तरह की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। हरियाणा राज्यपाल कल्याण परिषद प्रतिभाशाली बच्चों को एक बड़ा मंच प्रदान करता है। जिला उपयुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के पश्चात मंच से बोलते हुए कार्यक्रम में भाग लेने आये सभी प्रतिभागियों की सराहना की। साथ ही आयोजन समिति से जुड़े सभी अधिकारियों और शिक्षकों का सुंदर आयोजन कि आभार जताया।

उन्होने कहा की कार्यक्रम में आए सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से शिक्षा के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भाग लेने पर सराहना करते हुए बधाई दी। और कहा प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के साथ साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और सांत्वना पुरस्कार को प्राप्त करने वाले बच्चों की टीमों को मंडल स्तर पर और फिर उसके बाद प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।

 

- विज्ञापन -

Latest News