भिवानी: डायरेक्टर सेक्रेटरी चंडीगढ़ के आदेश अनुसार भिवानी में सरकारी व निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 28 से 30 तारीख तक रहेगा। BEO शिवकुमार नाम बताया कि भिवानी के सरकारी निजी स्कूलों में भी अब 28 से 30 तारीख तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि आज स्कूल हॉलिडे होमवर्क देने के बाद 28 से 30 तारीख तक स्टूडेंट और अध्यापकों का भी ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा जिसमें अध्यापक भी अब स्कूल में नहीं जाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि उपायुक्त भिवानी ने पहले ही स्कूलों की छुट्टियां की हुई थी। वही उन्होंने बताया कि गर्मी की अधिकता को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ाया गया है और सभी सरकारी वह निजी स्कूलों को हिदायतें दी गई है कि कल से तुरंत प्रभाव से स्कूलों की छुट्टी होगी।