यमुनानगर: जिले में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। जिले में नौ साल की बच्ची के बाद अब दो साल का बच्चा स्वाइन फ्लू से पीड़ित है। हालांकि बच्ची की हालत में सुधार है। मगर दो वर्षीय बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर किया गया है। जहां वेंटिलेटर पर उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि शुरूआती दवा से आराम न मिलने पर परिजन बच्चे को सिविल अस्पताल में लेकर आए थे। जहां पर डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू की आशंका जताते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया था।
पीजीआई में स्वाइन फ्लू का टेस्ट करवाने पर बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार जिले में स्वाइन फ्लू के दो केस सामने आ चुके हैं। पिछले महीने शहर जगाधरी के गुलाब नगर कॉलोनी निवासी नौ साल की बच्ची में स्वाइन फ्लू से पीड़ित थी,जिसके इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार है।अब गांव नाहरपुर से दो साल का बच्चा स्वाइन फ्लू की चपेट में आया है। जानकारी के अनुसार गांव नाहरपुर के रहने वाले युवक का दो साल के बेटे की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। जिस पर परिजनों ने उसे गांव के ही मेडिकल स्टोर से दवाई दिलवाई।
मगर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। परिजन बाद में उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर बच्चे का चैकअप किया तो उसकी हालत गंभीर थी। बच्चे में स्वाइन फ्लू के लक्षण थे। जिसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसी दिन बच्चे को लेकर पीजीआई चले गए। जहां पर बच्चे का टेस्ट किया गया। अब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि बच्चे की तबीयत नाजुक बनी हुई है। जिसका उपचार वेंटिलेटर पर चल रहा है।