फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हुई अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी के मामले पर फरीदाबाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा इस साइबर ठगी के तार चीन से भी जुड़े हुए हैं। अब तक साइबर ठगी के मामले में 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए।
आरोपियों से भारी मात्रा में अलग-अलग बैंकों की पासबुक व चेक बुक सैकड़ो से सिम काफी संख्या में मोबाइल फोन एटीएम कार्ड सहित 14 लाख रुपए नगद बरामद दरअसल फरीदाबाद के सेक्टर 15 की रहने वाली एक लड़की के साथ लगभग 7 करोड़ 59 लाख रुपए कि की गई थी।
साइबर ठगी इस साइबर ठगी में चीन के साइबर ठग तक भी है शामिल। पुलिस की गिरफ्त मैं नजर आ रहे यह वही आरोपी है जो लोगों को स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं यह आरोपी चीन से अपना लिंक रखते हैं लोगों को पहले स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में फसाते हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूल कर उन्हें ठग लेते हैं।